राज्य के समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए – राज्यपाल
लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक वोट है अनमोल –राज्यपाल
देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ( से नि ) और राज्य की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर ने सोमवार को मतदेय स्थल (पोलिंग स्टेशन) शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज,गढ़ी, पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल ने राज्य के समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गर्व और हर्ष का अवसर है। राज्य के समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक वोट अनमोल है।