बजरंग दल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया भव्य स्वागत
देहरादून : बजरंग दल के द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क परिसर में तिलक कर उत्तराखंड प्रदेश की कमान पुनः उनके हाथों में सौंपने पर बधाई दी साथ ही घंटाघर पर किया भव्य स्वागत
बजरंग दल के प्रदेश पदाधिकारी विकास वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तिलक कर चुनरी उड़ाई गई साथ प्रदेश की जनता के कुछ बिन्दु सूक्ष्म रुप में रखे जिसमे प्रदेश की जनता के हर अंतिम व्यक्ति तक उनकी पहुंच और देवभूमि के आमजन की हर पीड़ा उन तक पहुंचे और उसका वह यथासंभव समाधान करें और आगामी पांच वर्षों में उत्तराखंड प्रदेश भारतवर्ष के सभी राज्यों मे अग्रणी पहचान सनातनी मान बिंदुओं और देवभूमि की मूल पहचान के जिसमें भू कानून समान नागरिक संहिता जैसे मुख्य विषयों के साथ आगे बढ़े। संगठन स्वागत के साथ मुख्यमंत्री को तिलक किया गया अक्षत वार कर चुनरी पहनाकर उनका स्वागत किया गया मौके पर संदीप वाधवा,मनोज जुनेजा,विजय गुप्ता,शेखर फुलारा, मनन आनंद,अमित गुलाटी,सुरेश गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे।