राजनीतिक रैलियों औऱ रोड शो पर 22 जनवरी तक लगा प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों औऱ रोडशो पर प्रतिबंध को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। अब 22 जनवरी 2022 तक ये इन पर पाबंदी रहैगी।हालांकि,चुनाव आयोग ने इनडोर सभाओं के लिए राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत दी है। अब इनडोर वाली जगहों पर अधिकतम 300 या कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों के साथ बैठकें आयोजित की जा सकेंगी।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को हिदायत दी है कि कोविड प्रोटोकॉल का इन सभाओं के दौरान कड़ाई से पालन करना होगा और आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा है कि 8 जनवरी 2022 को जो चुनाव संबंधी व्यापक 16 सूत्रीय गाइडलाइन जारी की गई है,वो भी पहले की तरह लागू रहेगी। यूपी के लिए बीजेपी,बसपा समेत कई राजनैतिक दलों ने प्रारंभिक सूची जारी कर दी है।