बिग ब्रेकिंग – देहरादून के रायपुर में नए विधानसभा और सचिवालय भवन बनने का रास्ता हुआ साफ
राज्य ब्यूरो रिपोर्ट : उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में नया विधानसभा भवन और सचिवालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय वन मंत्रालय से प्रस्तावित जमीन पर निर्माण की मंजूरी मिल गई है देहरादून में ही एक नया विधानभवन और सचिवालय भवन बनवाने की दिशा में काम तेज कर दिया। रायपुर में स्टेडियम के आगे खाली पड़ी वन विभाग की आठ सौ एकड़ जमीन के साठ हेक्टेयर भाग पर नए विस और सचिवालय भवन की फाइल चला दी। अंदरखाने इस पर तेजी से काम किया गया।
लेकिन केंद्रीय वन मंत्रालय की मंजूरी (फारेस्ट क्लीयरेंस) न मिलने से मामला लटका रहा। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अब केंद्रीय वन मंत्रालय से निर्माण की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस जमीन की कीमत का कुछ पैसा वन विभाग को दे भी दिया है। मंजूरी के बाद वन विभाग को पूरा पैसा देकर यहां निर्माण भी शुरू हो जाएगा। अब देखना होगा इस पूरे मामले से जुड़े तमाम पहलुओं वास्तविक तस्वीर आखिर कब तक पूरी तरह से साफ हो पायेगी ?