बड़ी खबर : उत्तराखंड में 65.37 प्रतिशत हुआ मतदान
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का फाइनल मतदान प्रतिशत सामने आ गया है। प्रदेश में 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के दो दिन बाद फाइनल आंकड़ा सामने आया है। जिससे साफ है की उत्तराखंड में 2017 से ज्यादा मतदान हुआ है।
आइए एक नजर डालते है जनपदवार मतदान प्रतिशत पर…
जनपद उत्तरकाशी में – 68.48 प्रतिशत
जनपद चमोली में – 62.38 प्रतिशत
जनपद रुद्रप्रयाग में – 63.16 प्रतिशत
जनपद टिहरी में – 56.34 प्रतिशत
जनपद देहरादून में – 63.69 प्रतिशत
जनपद हरिद्वार में – 74.77 प्रतिशत
जनपद पौड़ी में – 54.87 प्रतिशत
जनपद पिथौरागढ़ में – 60.88 प्रतिशत
जनपद बागेश्वर में – 63 प्रतिशत
जनपद अल्मोड़ा में- 53.71 प्रतिशत
जनपद चम्पावत में – 62.66 प्रतिशत
जनपद नैनीताल में – 66.35 प्रतिशत
जनपद उधमसिंघनगर में – 72.27 प्रतिशत
मतदान हुआ है