बड़ी खबर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी स्वयं पर लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र सौंपा ।
आपको बता दें कि कांग्रेस को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मात्र 19 सीटें मिली जिसके बाद कांग्रेस मे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया जिसके बाद गणेश गोदियाल ने कहा कि मैं चुनाव परिणाम के दिन ही अपना इस्तीफा देना चाहता था मगर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका हुआ था और जैसे ही मुझे अवगत हुआ कि सभी राज्यों के जवाब दें पदाधिकारी अपना इस्तीफा दे रहे हैं तो मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर लगातार मैं संघर्ष करता रहूंगा।