बड़ी खबर – विद्युत उपभोक्ताओं को लगा करंट, उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली
देहरादून : उत्तराखंड समेत देशभर में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा करंट लगने वाला है। क्योंकि विद्युत नियामक आयोग ने बिजली के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। नियामक आयोग की ओर से जारी किए गए विद्युत दरों में 2.68 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके उलट यूपीसीएल ने 10.18 फीसदी दाम बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि,100 यूनिट तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत नियामक आयोग ने राहत दी है। क्योंकि 100 यूनिट तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के टैरिफ में फिक्स्ड चार्ज को नहीं बढ़ाया है।
आइए एक नजर डालते है, साल 2022-23 के लिए विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ प्लान पर……
विद्युत नियामक आयोग ने जारी की बिजली दरों का टैरिफ प्लान
साल 2022-23 के लिए जारी किया टैरिफ प्लान
प्रदेश में 2.68% बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी
BPLश्रेणी के उपभोक्ताओं पर 4 पैसा प्रति किलोवाट बढ़े दाम
डोमेस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी