बड़ी खबर : आरटीपीएस रिपोर्ट निगेटिव और लक्षण कोरोना के होने वालो को भर्ती कर, अस्पताल को देना होगा इलाज,डीजी हेल्थ ने जारी किए आदेश
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद अगर किसी भी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं तो ऐसी स्थिति में ऐसे व्यक्तियों को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किए जाने की आवश्यकता है। तो बिना किसी विलंब के रोगी को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती करते हुए इलाज प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा और किसी भी दशा में रोगी को उचित सेवाओं से वंचित ना रखा जाए। प्रदेश की डीजी हैल्थ तृप्ति बहुगुणा ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी समस्त प्रमुख मुख्य चिकित्सक और समस्त चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिए। गौरतलब है कि कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे कि मरीज की रिपोर्ट भले ही नेगेटिव रही हो बावजूद इसके उस व्यक्ति के शरीर मे कोरोना के पूरे लक्षण दिखाई दे रहे थे और उनकी हालत भी खराब हो रही थी लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव होने की वजह से उनको इलाज से वंचित रखा गया। जिसको देखते हुए डीजी हेल्थ को यह निर्देश जारी करने पड़े। उम्मीद की जानी चाहिए कि डीजी हैल्थ की सख्ती के बाद जरूरतमंद सभी लोगो को समय से इलाज मिल पायेगा।