बड़ी खबर – एसबीआई बैंक ने निकाली बम्पर भर्ती, 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन कर सकते है आवेदन
भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रिलिमनरी परीक्षा नवंबर / दिसंबर 2021 में आयोजित किए जाने की संभावना है।
वहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड नवंबर 2021 के पहले या दूसरे हफ्ते के बाद जारी किया जा सकता है।सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर 25 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।