बडी खबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हवाई सर्वेक्षण कर,अधिकारियों के साथ की बैठक,करीब 6000 करोड़ से अधिक के नुकसान का आकलन
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल रात 1:30 बजे उत्तराखंड पहुंचे थे। उत्तराखंड पहुंचने के बाद,उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। इसी क्रम में सुबह 9:50 बजे प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए थे। निरीक्षण कर वापस लौटे गृह मंत्री अमित शाह को इस बात की जानकारी दी गई कि इस आपदा की वजह से करीब 6000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। यही नहीं, गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस बिंदु को भी रखा गया साथ ही सभी जिलों से मंगाई गई रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई जिसमें आपदा से हुए नुकसान का पूरा व्योरा रखा गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों की बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही बैठक की साथ ही आगामी चुनाव के मद्देनजर इस तरह की तैयारियां प्रदेश स्तर पर संगठन कर रहा है उन सभी स्थितियों को भी जाना, इसके अतिरिक्त आगामी चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा दमखम से चुनाव जीत सके।