भाजपा प्रत्याशियों ने समर्थकों संग सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम
देहरादून : महानगर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों के साथ सुना।
मन की बात कार्यक्रम के पश्चात मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन-जन की प्रेरणा का स्त्रोत बताया,धर्मपुर प्रत्याशी विनोद चमोली के अनुसार मन की बात देश का सबसे ज्यादा सुने जाने वाला कार्यक्रम है जिससे न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता बल्कि देश की जनता भी प्रेरित होती है,रायपुर प्रत्याशी उमेश शर्मा काऊ के अनुसार प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम के द्वारा देश में छिपी प्रतिभाओं का पूरे समाज से परिचय कराते हैं। कैंट से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर के अनुसार हम भाग्यशाली है कि हमें ऐसा अभिभावक प्रधानमंत्री मिला है।
राजपुर से प्रत्याशी खजान दास के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति तो कर ही रहा है परंतु पूरे विश्व में गौरवान्वित भी हुआ है।
मन की बात कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता,धर्मपाल रावत,पूनम नौटियाल विजेंद्र थपलियाल,बीना बहुगुणा सहित महानगर के विभिन्न मंडलों के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।