उत्तराखंड

सल्ट विधानसभा के नतीजे को लेकर भाजपा आश्वस्त

कौशिक ने मतगणना को लेकर पदधिकारियो को सजग रहने को कहा

देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट उप चुनाव में सोमवार को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा पूर्ण रूप से आश्वस्त है और भारी मतों से पार्टी प्रत्याशी महेश जीना जीत दर्ज करेंगे। पार्टी अध्यक्ष ने दूरभाष पर जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात की।

उन्होंने मत गणना के दौरान सजग,सतर्क और कोविड के नियमो का पालन करने को कहा। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा के विकास के ऐजेंडे को जनता ने समर्थन दिया और इसी कारण महेश जीना को आर्शीवाद देकर स्व.सुरेंद्र जीना को श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की विकासपरक सोच के चलते उसे अन्य राज्यों में भी भारी सफलता मिल रही है। पांच राज्यो में पश्चिम बंगाल, आसाम ,पांडुचेरी, केरल, तमिलनाडु में भाजपा निश्चित रूप से भारी बढ़त के अपना परचम लहरायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *