बीजेपी ने अपने 10 सिटिंग विधायकों के काटे टिकट
आइए एक नजर डालते है उन सभी विधानसभा क्षेत्रो पर जिन सिटिंग विधायको के बीजेपी ने टिकट काटे…
थराली विधानसभा से मुन्नी देवी
कर्णप्रयाग विधानसभा से सुरेंद्र सिंह नेगी
खानपुर विधानसभा से कुँवर प्रणव चैम्पियन
यमकेश्वर विधानसभा से ऋतु खण्डूड़ी
पौड़ी विधानसभा से मुकेश कोली
गंगोलीहाट विधानसभा से मीना गंगोला
कपकोट विधानसभा से बलवंत सिंह भौर्याल
द्वाराहाट विधानसभा से महेश नेगी
अल्मोड़ा विधानसभा से रघुनाथ सिंह चौहान
काशीपुर विधानसभा से हरभजन सिंह चीमा
इन सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए है।
अब सवाल है कि पार्टी हाई कमान के इस निर्णय को वाकई जिन सिटिंग विधायको के टिकट काटे गए है वो सभी इसको स्वीकार करेंगे या फिर विरोध के स्वर मुखर करेंगे और यदि विरोध होता है तो इसका मतदान प्रतिशत पर आखिर कितना असर पड़ेगा और बीजेपी के रणनीतिकार इसको किस तरह से समाप्त करेंगे, इसकी वास्तविक तस्वीर तो दस मार्च को ही पूरी तरह से साफ हो पायेगी ?