उत्तराखंड

बीजेपी जनवरी के लास्ट में जारी कर सकती है घोषणा पत्र

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 25 जनवरी को घोषणा पत्र जारी कर सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार 70 विधानसभा क्षेत्रों से मतपेटियों से जो जनमत आ रही है उसका विश्लेषण किया जा रहा है। एक या दो बैठक के बाद इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस बार पार्टी ने घोषणा पत्र में जनता की राय लेने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक मतपेटी भेजी है,जिसके जरिए घोषणापत्र के लिए जनता की राय ली जा रही है।

जल्द ही इन सभी को पार्टी द्वारा संकलित कर घोषणा पत्र समिति को सौंप दिया जाएगा,जिसके बाद अगली कुछ बैठकों में घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जा सकता है। चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी महिलाओं और युवाओं के लिए खास ऐलान कर सकती है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है।

पार्टी महिलाओं, युवाओं, किसानों, रोजगार, कृषि और पर्यटन जैसे विषयों को शामिल करते हुए सभी वर्गों के लोगों को ध्यान में रखते हुए अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है। घोषणा पत्र ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास’ की थीम पर तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी 25 जनवरी तक अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर सकती है। गौरतलब है कि अभी तक घोषणा पत्र को लेकर चार बैठकें हुईं हैं।

14 फरवरी को होगा मतदान

भाजपा का दावा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जो घोषणा पत्र पेश किया गया था,उसका ज्यादातर काम हो चुका है। अब पार्टी मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नया घोषणा पत्र तैयार कर रही है,ताकि सही मुद्दों को चुनकर चुनाव जीत सकें। आपको बता दे कि पिछले चुनाव में बीजेपी को उत्तराखंड के 70 में से 57 सीट पर जीत मिली थी। पार्टी की कोशिश है कि उत्तराखंड में हर पांच साल में सरकार बदलने के ट्रैक को बदला जाए। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *