उत्तराखंड

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने केन्द्र सकार और राज्य सरकार के सराहनीय कार्यों के लिए कैलाश विजयवर्गी को दी बधाई

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका, उन्होंने दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश की विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यकाल व विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भाजपा की जीत पर बधाई दी।


शुक्रवार सुबह 10ः30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दरबार साहिब पहुँचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। कैलाश विजयवर्गी ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेका और श्री महाराज जी से शिष्टाचार भेंट की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और श्री महाराज जी के बीच उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल शिक्षा, स्कूली शिक्षा, पहाड़ों से युवाओं के पलायन को रोके जाने, कृषि, पर्यावरण संरक्षण एवं संवद्धन, जैविक खेती को बढ़ाए जाने,पॉलिथीन मुक्त प्रदेश सहित राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। श्री महाराज जी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की सराहना की और भाजपा की जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। श्री महाराज जी ने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन,श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय,श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
कैलाश विजयवर्गीय ने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पर्यावरण, जैविक खेती पर किए जा रहे कार्योें की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल राज्य सरकार के मजबूत पाटर्नर के रूप में कार्य कर रहा है, वहीं एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर प्रदान कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी एसजीआरआर एजुकेशन मिशन इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *