बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रभारी ने थानो भोगपुर में खादी ग्रामोद्योग केंद्र के कर्मचारियों को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट किया
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने राष्ट्रीय हतकरघा दिवस के अवसर पर थानो भोगपुर में खादी ग्रामोद्योग केंद्र में जाकर वहाँ कार्यरत कर्मचारियों को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट किया और उन्हें शाल ओड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का अपने जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग कर देश को समृद्धशाली बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार,राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत विधायक ब्रिजभूषण ग़ैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।