उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 17 जून तक ही होगा संचालित
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 20 जून की जगह 17 जून को ही समाप्त हो जायेगा। प्रदेश की धामी सरकार ने पहले गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में बजट सत्र का आयोजन किया। उसके बाद देहरादून में भी सत्र की अवधि को घटाने का काम किया है। विधानसभा में आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र की अवधि घटाने की बात सामने आने पर विपक्षी विधायको ने विरोध किया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सत्र के 17 जून को समाप्त होने की पुष्टि की है। स्पीकर ऋतु खंडूरी का कहना है कि सत्र को चलाने के लिए बिजनेस जरूरी होता है।