कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमकर मनाया होली का जश्न
देवभूमि उत्तराखंड में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के तमाम राजनेताओ ने खास तौर पर सत्ता पक्ष के नेताओ ने जमकर होली का जश्न मनाया।
कौन बनेगा सीएम कौन बनेगा मंत्री इन तमाम सवालों को छोड़कर होली के रंगों में सराबोर दिखाई दिए, खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास में परिवार सहित होली खेलते हुए नजर आए, इसके अलावा मुख्यमंत्री बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी पहुंचे,जहां पर कार्यकर्ताओं के संग उन्होंने होली खेली।
आज मुख्यमंत्री आवास में परिजनों, मित्रों व शुभचिंतकों संग हर्षों-उल्लास के साथ होली का पर्व मनाया। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी के जीवन में उन्नति और उमंग का रंग सदा छाया रहे और हम प्रदेश और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहें।