Monday, September 9, 2024
Latest:
उत्तराखंड

डीजीपी अशोक कुमार ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस संकल्प की दिलाई शपथ

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को दी बधाई

देहरादून : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में अशोक कुमार, पुलिस  महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस संकल्प की शपथ दिलाई।

इसके उपरान्त उन्होंने गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है संविधान की रक्षा करना। हमारे देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखना हमारी मुख्य भूमिका है। हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामाना किया है।

पुलिस समाज के लिए बनी है। हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को बहुत से अधिकार देता है और उन अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पीड़ितों,महिलाओं,गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकरों की रक्षा कर उन्हें सुरक्षा और न्याय दिलाना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और पारदर्शी रहते हुए कर्तव्यपालन में अडिग रहने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक अभियोजन- पीवीके प्रसाद,अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन-अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस संचार- श्री अमित सिन्हा,अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था-वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक,अभिसूचना एवं सुरक्षा- संजय गुंज्याल,पुलिस महानिरीक्षक,कार्मिक- ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक,प्रशिक्षण- पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ- पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी- विमला गुंज्याल, सहित समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस महानिदेशक के सहायक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *