डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून के सभी अधीकारी और जनपद के थानाध्यक्षों के साथ VC कर, जनता कर्फ्यू को शख़्ति से पालन कराने और मिशन हौसला के तहत जनता की ज्यादा से ज्यादा सहायता करने के दिए निर्देश
देहरादून : डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कार्यालय देहरादून के सभागार में देहरादून के सभी अधीकारी और जनपद के थानाध्यक्षों के साथ VC के माध्यम से एक मीटिंग की। मीटिंग के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने जनता कर्फ्यू को शख़्ति के साथ पालन कराने और मिशन हौसला के तहत जनता की अधिक से अधिक सहायता करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
आज हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में वी मुरूगेशन- पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,अमित सिन्हा- पुलिस महानिरीक्षक, पी0/एम0,नीरू गर्ग- पुलिस उपमानिरीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र, नीलेश आनन्द भरणे- पुलिस उपमानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था,योगेन्द्र रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के अतिरिक्त देहरादून के अन्य अधिकारियों और जनपद के सभी थानाध्यक्षों द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्य से प्रतिभाग किया गया।