उत्तराखंड

जिलाधिकारी देहरादून ने कई अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून : जिलाधिकारी डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रदेश में बढते प्रकोप के दृष्टिगत इसकी रोकथाम एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु 25 अप्रैल को आदेश पारित करते हुए फेसिलिटीवार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। उक्त आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए पुनः नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। शेष नोडल अधिकारी यथावत रहेंगे। उन्होंने बताया कि भारत भूमि ऋषिकेश के लिए दिनेश चन्द्र उनियाल – अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड देहरादून,सीएमआई के लिए रमेश चन्द्र-जिला आबकारी अधिकारी,आर्यन के लिए विजय प्रताप चैहान-अधिशासी अभियन्ता न. पालिका परिषद डोईवाला,पीएचसी कालसी के लिए चन्द्र किशोर उनियाल-अभिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड कालसी,कोरोनेशन के लिए बी.एस पाल-अधिशासी अभियनता नलकूप खण्ड, कनिष्क के लिए संजय सिंह-अधिशासी अभियन्ता पी.एम.जी.एस.वाई खण्ड देहरादून,प्रेमसुख के लिए राघव डोभाल-अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान दक्षिण,एसडीएच मसूरी के लिए वीपी रतूड़ी-सहायक अभियन्ता पेयजल निगम शाखा मसूरी, मेडिकेयर एम.एस हाॅस्पिटल के लिए विवेक प्रताप सिंह-सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड विकासनगर, कैन्टोमेंन्ट हाॅस्पिटल क्लेमेन्टाउन देहरादून के लिए विनोद कुमार यादव जिला मत्स्य अधिकारी देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने नामित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के उपचार हेतु फेसिलिटी में समस्त व्यवस्थाओं जैसे बैड, आक्सीजन, एम्बुलेंस,स्टाॅफ और दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे और नोडल अधिकारी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट पी0डी0डी0आर0डी0ए0 और जिला पंचायतीराज अधिकारी देहरादून को अद्यतन स्थिति से अवगत कराएंगे।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप के दृष्टिगत इसकी रोकथाम के लिए विभूति सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल,आईसीयू बैड 8, वेंटिलेटर 01, आक्सीजन सपोर्ट बैड 15 और सिटी हार्ट सेन्टर आईसीयू बैड 07, वेंटिलेटर 02, आक्सीजन सपोर्ट बैड 12 को डीसीएचसी के रूप में अधिग्रहित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *