केदारनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी व्यवस्थाएं दुरस्त की गई हैं और केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों द्वारा जिला प्रशासन की ओर से की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिश्रीला प्रशासन का आभार व्यक्त किया जा रहा है। केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हरियाणा से आए श्रद्धालु मोहित और उनके साथियों ने बेहतर सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है। वहीं चंडीगढ़ से कपिल पांडेय और उनके साथियों ने श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद कहा कि उनको यात्रा मार्ग में सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने में किसी भी उन्हें कोई असुविधा नहीं हुई उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यहां श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंधन किया गया है। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा भी बेहतर सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन और उनके सरकार की प्रशंशा की गई है।