हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए अध्यक्ष जिला पंचायत के पद का अनन्तिम आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित की गई निर्धारित
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए अध्यक्ष, जिला पंचायत के पद का अनन्तिम आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित निर्धारित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए सचिव नितेश कुमार झा ने बताया कि उक्त आरक्षण के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति दिनांक 15 सितम्बर से 16 सितम्बर, 2022 तक सचिव, पंचायती राज के विश्वकर्मा बिल्डिंग स्थित कार्यालय कक्ष, 04 – सुभाष रोड, सचिवालय देहरादून में अथवा जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नही किया जायेगा।