Wednesday, December 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री और उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत की तबियत बिगड़ी,एयर एम्बुलेन्स से कराया गया ऋषिकेश एम्स में भर्ती

देहरादून : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विज्ञान और तकनीकी केन्द्रीय राज्य मन्त्री बच्ची सिंह रावत की तबियत बिगड़ने पर उपचार के लिए उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।

शनिवार अपरान्ह समय बच्ची सिंह रावत को हेली एम्बुलेन्स के माध्यम से हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश लाया गया। उनकी तबियत खराब होने की सूचना पर उन्हें सीधे इमरजेन्सी में भर्ती किया गया जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं। जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि डाॅक्टरों द्वारा की गयी शुरूआती जांच में पाया गया कि पूर्व केन्द्रीय राज्य मन्त्री बच्ची सिंह रावत जी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनके फेफड़ों में संक्रमण की भी शिकायत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जांचें पूरी होने के बाद उन्हें उचित उपचार हेतु शीघ्र ही वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 72 वर्षीय बच्ची सिंह रावत भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंन्त्री और केन्द्रीय विज्ञान और तकनीकी राज्य मन्त्री रह चुके हैं। वह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *