पोस्टल वैलेट पर झलक रही हरीश रावत की हताशा : चौहान
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पोस्टल बैलेट को लेकर जिस तरह से कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत प्रतिक्रिया दे रहे है,उससे लगता है कि नतीजों से पहले ही वह हताश और निराश है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने आर्मी पोल में कथित धांधली को लेकर विडीयो जारी किया जिसकी जान्च चल रही है,लेकिन उनके आरोप सही साबित नहीं हो पाये। श्री चौहान ने कहा कि अब उन्होंने प्रदेश के बजाय अपनी विधान सभा जहां से वह प्रत्याशी है, वहां फोकस किया है। इससे साफ है कि पूर्व सीएम अपने और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर असमंजस की स्तिथि में है। उनके ट्वीट से गहरी निराशा झलक रही है और पहले विपक्ष पर आरोप प्रत्यारोप के बाद अब उन्होंने चुनाव में लगी निर्वाचन एजेंसी को भी निशाने पर ले लिया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस अब बहाने तलाशने में लगी है,लेकिन अब इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला हैं,क्योंकि जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।