साइबर ठगों से बचना है तो आप भी हो जाइए सावधान
साइबर ठगों ने पैसा वापिस करने के नाम पर महिला के अकाउंट से 3 लाख 54 हजार रुपये उड़ा लिए। जिसके तत्काल बाद पीड़ित महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस फाइल कराया है।
क्या है मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पुलिस को दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला एक कंपनी में एचआर मैनेजर है। साइबर ठगों का शिकार हुई पीड़ित महिला ने बताया कि उसने ऑनलाइन बीयर की 3 कैन ऑर्डर की थी,जिसकी पेमेंट ऑनलाइन ही कर दी थी.थोड़ी देर बाद एक फोन कॉल आया कि उसके एड्रेस पर ऑनलाइन बीयर सप्लाई नहीं हो पाएगी। फोन पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपको आपकी पेमेंट वापस की जा रही है और मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजकर उसे डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता को नहीं पता था कि यह फोन कॉल उसके लिए इतनी बड़ी मुसीबत लेकर आया है कि अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक पर जैसे ही महिला ने क्लिक किया, उसके खाते से 3 लाख 54 हजार रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया. जिसके बाद महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत की, शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।