चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांग्रेस की इस महिला नेत्री की होगी सीधी टक्कर
उत्तराखंड राज्य में चंपावत विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। जिसकी तैयारियों में प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जुटे हुए हैं जहां एक और बीते दिन भाजपा संगठन ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है।
हालांकि भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है जिसके तहत 11 मई को नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है। तो वहीं 31 मई को मतदान और 3 जून को मतगणना होना है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव के लिए 9 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है जो जल्द ही अपना नामांकन भरेंगी। कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने एक महिला नेता को चुनाव में उतारा है जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीधे टक्कर लेंगी।