प्रति सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आयोजित होगा जनता मिलन कार्यक्रम
सीएम कैम्प कार्यालय स्थित जनता दर्शन हाल में अपराहन 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा जनता मिलन कार्यक्रम
देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, विधायको, गणमान्य व्यक्तियों, मीडिया प्रतिनिधियों से भेंट और बैठको आदि का एक माह का साप्ताहिक कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।
प्रतिदिन पूर्वान्ह के कार्यक्रम/मुलाकात कैण्ट स्थित कैम्प कार्यालय में होंगे और प्रतिदिन अपराह् के कार्यक्रम/मुलाकात सचिवालय स्थित कार्यालय से होंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक माह के साप्ताहिक कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर सचिव मुख्यमंत्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाहन 9ः30 से 11 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जबकि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 11 से 12 बजे तक जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सोमवार से शुक्रवार तक अपराह्न 12 से 01 बजे तक गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे और अपराह्न 01 बजे से 02 बजे तक विधायको से भेंट करेंगे। विधायको से भेंट कार्यक्रम बुधवार और शुक्रवार को नही होगा। मुख्यमंत्री अपराह्न 4 बजे से 5ः30 तक विभिन्न विभागों के प्रस्तुतीकरण और बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। प्रतिदिन पूर्वान्ह के कार्यक्रम/मुलाकात कैण्ट स्थित कैम्प कार्यालय में होंगे और प्रतिदिन अपराह् के कार्यक्रम/मुलाकात सचिवालय स्थित कार्यालय से होंगे।
मुख्यमंत्री के समक्ष दिये जाने वाले प्रस्तुतीकरण और बैठको का आयोजन मंत्रिगणों से भेंट और पत्रावलियों का निस्तारण सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार और गुरूवार को पूर्वाहन 11 से 12 बजे तक मीडिया से भेंट करेंगे, इस दिन जनता मिलन कार्यक्रम नही होगा। मुख्यमंत्री पहले और तीसरे बुधवार को अपराह्न 4 बजे से 5ः30 बजे तक मंत्रिगणों से मुलाकात करेंगे और मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री का शुक्रवार अपराह्न में 4 बजे के बाद और शनिवार और रविवार को क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा।