02 जून से 22 जून तक होने वाले हाई एल्टीट्यूड गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम की अंतिम तिथि 31मई
देहरादून : जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी देहरादून जसपाल चैहान ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड के युवा/युवतियों हेतु हाई एल्टीट्यूड गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के स्तर से नेहरु पर्वतारोहरण संस्थान में 02 जून 2022 से 22 जून 2022 तक चलाया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के इच्छुक युवा (युवक/युवती) क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड, देहरादून से संदर्भित प्रशिक्षण k के लिए निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण और स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में 31 मई 2022 तक जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे।