सत्र में भी नजर आई विपक्ष की गुटबाजी,नेता प्रति पक्ष ने किया इंकार
देहरादून : विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष ने विपक्ष को पूरी तरह से एकजुट बताया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से एकजुट है और कहीं पर भी किसी तरह से तालमेल की कोई कमी नहीं है। आपको बता दें कि जब कल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गैरसैंण के मुद्दे पर सवाल उठा रहे थे तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इसे अपना प्रश्न बताया और नेता प्रतिपक्ष को बीच में रोक दिया। यशपाल आर्य ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपस में तालमेल की कहीं पर कोई कमी नहीं है। आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन परिवहन, समाज कल्याण और पेंशन से संबंधित प्रश्न उठाए जाएंगे। उन्होंने मंत्रियों की तैयारी पर भी सवाल उठाए और कहा कि मंत्री पूरी तैयारी के साथ सदन में नहीं आते हैं।