विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ की पंचमुखी डोली बाबा के धाम के लिए हुई रवाना
उखीमठ : बाबा केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से सादगी पूर्वक केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुई। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग,पुजारी बागेश लिंग,देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह,कार्याधिकारी एनपी जमलोकी,डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। कल केदारनाथ पहुंचेगी बाबा भोले की डोली। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 17 मई को प्रात:पांच बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चार धाम यात्रा स्थगित है लिहाजा कोरोना महामारी को देखते हुए सिर्फ और सिर्फ मंदिरों के कपाट खुल रहे है। पूजापाठ से जुड़े कुछ ही लोगों को इन धामों में जाने की अनुमति दी गयी है। आज दिन में 12:15 बजे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। जबकि कल 15 मई गंगोत्री धाम एवं 18 मई प्रात: को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे है।