विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ग्राउंड जीरो का ले रहे है जायजा
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने चमोली का भ्रमण कर चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जैसे जैसे देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही सरकारी तंत्र भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। जी हां चार धाम यात्रा की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर पुलिस विभाग भी गंभीरता से समीक्षा कर यात्रियों की सुरक्षा की कवायद में जुट गया है।
ताकि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा का संदेश लेकर देवभूमि से वापस जाए। इसी क्रम में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र,द्वारा आज ब्रदीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा की सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उपमहानिरीक्षक,गढ़वाल परिक्षेत्र ने
यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओ को चाक-चौबन्ध करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने जनपद चमोली का भ्रमण कर दिनांक आगामी 08 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बद्रीनाथ धाम पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
साथ ही जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों और सम्पूर्ण कैम्पस और एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण कर एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
चारथाम यात्रा के दृष्टिगत हेमकुण्ड यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत स्थित गुरूद्वारा समिति के सदस्यों के साथ वार्ता कर यात्रा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी ।
चौकी पाण्डुकेशर,चौकी लामबगड़ और लामबगड स्लाइड जोन,चौकी हनुमानचट्टी और श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर इत्यादि स्थानों का निरीक्षण कर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी लेकर श्री बद्रीनाथ यात्रा को
सुव्यवस्थित,सुरक्षित,निर्विघ्न और सकुशल संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने,टूरिस्ट बूथ बनवाने,सीजनल चौकियों को खोलने,सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक प्लान बनाने और श्री बद्रीनाथ धाम में पुलिस कर्मचारियों के रहने के लिए समुचित व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
इस भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे,पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर,पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी,प्रतिसार निरीक्षक चमोली रविकान्त सेमवाल,निरीक्षक अभिसूचना ईकाई सूर्य प्रकाश शाह,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती,थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।