कांवड़ यात्रा के दौरान हुडदंगियो पर पुलिस कसेगी नकेल
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय में समन्वय बैठक
देहरादून : 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा का प्रारंभ होने जा रहा है जिसमे हर साल लाखों की संख्या में शिव भक्त उत्तराखंड मां गंगा जी का जल भरने के लिए पहुंचते हैं, यह यात्रा 12 अगस्त तक चलेगी, इस यात्रा के परिपेक्ष में डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें बीते 2 साल से कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा नही हो पाई थी। जिसकी वजह से इस साल सामान्य से कई गुना अधिक कांवड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जिसके लिए बड़ी संख्या में सिविल पुलिस और पीएसी फोर्स को तैनात किया जाएगा । उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में देहरादून के सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में आज आयोजित हुई इस बैठक में दिल्ली, यूपी, हरियाणा , हिमांचल प्रदेश , राजस्थान और चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। शामिल हुए बैठक में कांवड़ यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता मंथन किया गया। ताकि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।