राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक पाबंदी,अब 10 लोग कर सकेंगें डोर टू डोर कंपेनिंग
चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 31 जनवरी तक बढ़ा दी है। प्रतिबंध की यह समयसीमा 22 जनवरी को समाप्त हो रही थी। चुनाव आयोग ने जब 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था, उस वक्त आयोग ने एक हफ्ते के लिए रैलियों, रोड शो और जनसभा पर पाबंदी लगाई थी। इसे बाद में 15 जनवरी को इसकी समय सीमा को एक हफ्ते बढ़ाया गया था। 15 जनवरी को रिव्यू के बाद इस पाबंदी को बरकरार रखते हुए 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। और अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे 31 जनवरी तक लागू कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन में दी राहत
चुनाव आय़ोग ने डोर-टू-डोर प्रचार अभियान पर नए दिशानिर्देश दिए हैं। अब डोर टू डोर कैंपेन में पांच की जगह दस लोग शामिल हो सकेंगे। चुनाव आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए लोगों की संख्या 10 कर दी है,पहले यह 5 थी। इंडोर में मीटिंग के लिए 500 या हॉल की क्षमता के अनुसार 50% तक की मंजूरी दी है। इसके लिए जिला चुनाव आयोग से पहले इस संबंध में मंजूरी लेना अनिवार्य होगा और कोरोना के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। सिर्फ सोशल मीडिया पर कैम्पेन करने की इजाजत रहेगी।