कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक,कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण को लेकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुआ मंथन
देहरादून : कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई ।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण के सम्बन्ध में तैयार प्रस्ताव को समस्त कार्मिकों/कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियो को प्रेषित किया किए जाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त प्रस्ताव का भॅली भॉति परीक्षण/अध्ययन कर अपने अपने सुझाव/प्रस्ताव दें। उन्होने कहा कि कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण के सम्बन्ध में सभी निर्णय लोकतांत्रिक पद्धति के आधार पर किया जायेगा। उन्होने कहा कि यथाशीध्र,आगामी निधारित बैठक में सभी प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जाय।
कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री
सुबोध उनियाल को अवगत कराया कि कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है वह कर्मचारी संगठनों को प्राप्त नही हुआ है।
इस अवसर पर कृषि सचिव,आर मीनाक्षी सुन्दरम अपर सचिव कृषि राम विलास यादव निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण हरविन्दर सिंह बावेजा, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।