उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की प्रस्तावित फिल्म नीति के संबंध में आम जनता से 30 जुलाई तक मांगे गए सुझाव
देहरादून : उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा प्रस्तावित फिल्म नीति-2022 के संबंध में आम जनता से सुझाव मांगे गये हैं। यह जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल ऑफिसर के.एस.चौहान ने बताया कि प्रस्तावित फिल्म नीति -2022 के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दिनांक 30 जुलाई, 2022 तक विभागीय ई-मेल आई डी ufdc.2015@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित फिल्म नीति का ड्राफ्ट विभागीय वैबसाईट http://uttarainformation.gov.in/images/download/filmpolicydraft2022.pdf पर उपलब्ध है।