उत्तराखंड

टिहरी जिला प्रशासन चार धाम यात्रा व्यवस्थाओ की बेहतरी के लिए हुआ अलर्ट

टिहरी : चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्राप्त हो सके,इसके लिए जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल निरन्तर प्रयासरत है। यात्रा व्यवस्था 2022 के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में चारधाम यात्रा मार्ग जनपद क्षेत्रान्तर्गत होने के मध्यनजर यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के निमित्त सुचारू मार्ग, खाद्यान्न पदार्थों के मूल्यों पर नियत्रंण,परिवहन और किराया नियंत्रण, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय, स्वच्छता सहित दूरसंचार आदि आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जनपद में 06 नोडल अधिकारी / उपजिलाधिकारी, 31 विभागीय नोडल अधिकारी और 19 सेक्टर अधिकारी नामित किये गये हैं, जिनको वाट्स ग्रुप से जोड़ा गया है। सभी संबंधित नामित अधिकारी आपसी समन्वय से अपने-अपने कार्य कर रहे हैं और वाट्स ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
देश-विदेश से चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए जल संस्थान द्वारा जनपद में 07 सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम (वाटर प्यूरीफायर) लगाने के लिए प्रस्ताव भेजे गये थे, जिसमें 04 स्थलों पर यथा हनुमान चौक न्यू टिहरी, नया बस अड्डा नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग नगर क्षेत्र में पुलिस चौकी और कीर्तिनगर में पुलिस चेक पोस्ट के पास वाटर एटीएम लगाए गये हैं,जिनसे तीर्थयात्रियों को निःशुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो रही है। वहीं लम्बगांव बाजार,चमियाला और घनसाली में वाटर एटीएम लगाने की कार्रवाई चल रही है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा ऋषिकेश-चम्बा रोड़,फकोट के पास,नगरपालिका टिहरी के पास,मसूरी कैम्पटी के पास, खाड़ी के पास,केम्पटी-नैनबाग रोड़ केम्पटी में यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सा केन्द्रों का विवरण संबंधी होर्डिंग्स लगाये गये हैं। किसी भी सड़क के बन्द होने की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र में प्राप्त होते ही वाट्स गु्रप के माध्यम से संबंधित को प्रेषित कर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा 10 मई को ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग चंबा-कंडीसौड़ रामोलगांव तक स्थलीय निरीक्षण कर सड़क निर्माण कटिंग कार्यो,डम्पिंग जोन आदि का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं जिलाधिकारी द्वारा 07 मई को पर्यटन स्थल केम्पटी फॉल, कैंपटी बाजार में साफ-सफाई,पार्किंग व्यवस्था,शौचालय,भीड़ नियंत्रण, अतिक्रमण आदि विभिन्न आधारभूत व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *