Sunday, September 8, 2024
Latest:
उत्तराखंड

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों की संख्या में दिनोदिन हो रहा इजाफा

देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का क्या है लेटेस्ट अपडेट आप भी जानिए

1 – श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 26 जून शाम तक 858091

आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 4308

2 – श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 26 जून शायं तक 802033
(हेलीकॉप्टर से 81494 तीर्थयात्री भी शामिल)

शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु – 4229
3 – श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 जून तक 423272

शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु – 3435

4 – श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 26 जून तक 327107

आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु – 1635

25 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग – 1660124

26 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 750379

26 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2410503
(चौबीस लाख दस हजार पांच सौ तीन)

श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 25 जून तक – 149315
चारधाम यात्रा तथा श्री हेमकुंड यात्रा निरंतर चल रही है। यात्रा मार्ग पर बारिश होने से बदरीनाथ मार्ग पर लाम बगड़ और विरही स्लाईड,पागल नाला आदि स्थानों में भूस्खलन से आंशिक रूप से यातायात आज कुछ घंटे प्रभावित रहा। दोपहर बाद यात्रा मार्ग सुचारू हो गया है।

उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *