फिर होगी उत्तराखंड में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया, तीन दिनों का येलो अलर्ट
ब्यूरो : देवभूमि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। ऐसे में यात्रा में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के इस अलर्ट को मानसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी जा रही है, उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 से 29 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है बावजूद इसके मौसम विभाग का तीन दिन का यलो अलर्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून जल्द ही प्रदेश में दस्तक दे सकता है।
दरअसल मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26, 27 और 28 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम के इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
28 जून को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 26 से बारिश के आसार देखते हुए हल्का भूस्खलन, सड़कें बंद होने, पहाड़ में नदियों,नालों का जलस्तर बढ़ने, निचले इलाकों में जल भराव की भी आशंका जताई है।
मौसम के अलर्ट देखते हुए नदी-नालों के करीब रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक…मौसम की गतिविधि तेज हो रही है, इसे मानसून आने का संकेत माना जा सकता है।
आपदा प्रबंधन भी मानसून को लेकर सतर्क हो गया है गढ़वाल और कुमाऊँ में हेलीकॉप्टर को किसी भी आपदा के समय के लिए तैनात किया गया है,साथ ही मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है,सभी जिलों के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है,176 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशनों से डेटा कलेक्ट किया जा रहा है,कुल मिलाकर प्रशासन भी मानसून से पहले पूरी तैयारियां करने में जुटा है।