विद्युत उपभोक्ताओं को यूपीसीएल ने दी बड़ी राहत
देहरादून यूपीसीएल ने उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नया बिलिंग चक्र जारी किया है। यूपीसीएल का अब हर महीने का बिल 25 से 35 दिन और 2 Bमहीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार होगा। जितने दिनों का बिल तैयार होगा भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा। ऐसा करने से उपभोक्ताओं का बिजली का बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच पायेगा।