उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समिति का किया गठन
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा की “पलायन संबंधित समिति” एवं “युवा मामले संबंधी समिति” का गठन किया है पलायन समिति में विधायक केदार सिंह रावत को सभापति एवं युवा मामले संबंधी समिति में संजय गुप्ता को सभापति नामित किया है।
पलायन संबंधित समिति में विधायक चंद्रा पंत, हरीश धामी, विनोद कंडारी, मुकेश कोली, महेंद्र भट्ट, मनोज रावत को सदस्य नामित किया गया है| वहीं युवा मामले संबंधी समिति में ममता राकेश, सौरव बहुगुणा, सुरेश राठोर, आदेश चौहान, राम सिंह केड़ा, मुकेश कोली को सदस्य नामित किया गया है।