उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय महिला विधायक सम्मेलन में करेंगी प्रतिभाग
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष 22 जून को धर्मशाला में होने वाले महिला विधायक सम्मेलन में होंगी शामिल
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण राष्ट्रीय महिला आयोग,भारत सरकार द्वारा हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय महिला विधायक सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी। यह सम्मेलन राष्ट्रीय महिला आयोग और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 22 से 24 जून तक धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है।
महिलाओं के लिए अखिल भारतीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम ‘शी इज ए चेंजमेकर’ के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा पहले चरण में हिमांचल प्रदेश सहित उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली राज्यों की महिला विधायकों के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण 22 जून को धर्मशाला में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।