उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज,मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना
देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बदले मौसम के मिजाज ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत चार ज़िलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के होने की भी संभावना जताई है।
गौरतलब है कि राजधानी देहरादून सहित तकरीबन पूरे प्रदेश में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए है। और कई क्षेत्रो में हल्की से मध्यम बारिश भी शुरू हो गई है। कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ बारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है जिसके चलते बद्रीनाथ धाम में करीब चार और हेमकुंड में पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है। औली और केदारनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हुई है। बदले मौसम के मिजाज के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी कई डिग्री सेल्सियस का बदलाब साफ साफ नजर आ रहा है।