उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम मिजाज
देहरादून – उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। कल उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज मौसम सामान्य रहेगा जबकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कल एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा और उसके बाद आगामी 5 से 6 मार्च तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो अब तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में अब उत्तराखंड का मौसम गर्मी की तरफ रुख करता नजर आ रहा है। यानी मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है।