Sunday, September 8, 2024
Latest:
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा का क्या है लेटेस्ट अपडेट, आप भी जानिए

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 28 जुलाई शाम तक 1018120

आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 975

2 – श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 28 जुलाई शायं तक 955478
(हेलीकॉप्टर से 86631 तीर्थयात्री भी शामिल)

श्रद्धालु जिन्होने आज 4 बजे तक दर्शन किये -2110

3 – श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 28 जुलाई तक 458664

आज शाम तक दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु – 328

4 – श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 28 जुलाई तक 353593

आज दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु – 377

28 जुलाई शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग – 1973598

28 जुलाई शायंकाल तक श्री गंगोत्री – यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 812257

28 जुलाई शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2785855
(सत्ताईस लाख पिचासी हजार आठ सौ पचपन )

श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 28 जुलाई तक – 188592

प्रदेश‌ सरकार,जिला पुलिस – प्रशासन, आपदा प्रबंधन,पर्यटन विभाग,मंदिर समिति की अपील तीर्थयात्री मौसम अलर्ट,सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।

उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा – सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस – प्रशासन / आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से मीडिया/ लोकसूचनार्थ जारी किये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *