Sunday, September 8, 2024
Latest:
उत्तराखंड

तीर्थ नगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए किस तरह की रहेंगी यातायात से जुड़ी व्यवस्थाएं, आप भी जानिए

हरिद्वार : हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। यातायात डायवर्जन के साथ साथ पार्किंग भी चिह्नित की गई है। 19 नवम्बर को हरिद्वार में होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के स्नान में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए एसपी यातायात प्रदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली और वेस्ट यूपी की तरफ से आने वाले भारी वाहन जैसे बस,ट्रैक्टर ट्राली ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगी।

शेष रह गए वाहनों को बैरागी कैंप और गड्ढा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। हल्के यात्री वाहन पंतद्वीप पार्किंग और चमगादड़ टापू व लालजीवाला पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे।  देहरादून और  ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किंग और हल्के वाहन सर्वानंद घाट में पार्क होंगे। नजीबाबाद की तरफ से आने वाले सभी वाहन नीलधारा से सटे नमामि गंगे पार्किंग।

देहरादून की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन लालतप्पड़ और नेपाली फार्म,मेरठ मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे मालवाहक वाहन नारसन और बिजनौर की ओर से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों को चिड़ियापुर बॉर्डर के पास रोका जाएगा। चंडी चौक और शिवमूर्ति चौक से ललतारौपुल की तरफ आटो, विक्रम, ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर ज्वालापुर की तरफ से आने वाले  यात्री वाहन शिवमूर्ति चौक से तुलसी चौक में डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *