मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कब कहा पर करेंगे ध्वजारोहण, आप भी जानिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडा रोहण करेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 9ः05 बजे बलबीर रोड स्थित भा.ज.पा. प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 10ः00 बजे परेड़ ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित झंडा रोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री अपराह्न 12ः10 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैण में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सांय 17ः55 बजे राजभवन, देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वल्पहार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।